चमेली पत्थर खदान में डूबने से हजारीबाग के युवक डूबा, एनडीआरएफ की प्रतीक्षा
पदमा और इचाक के सीमा पर स्थित चमेली झरना पत्थर खदान में हाल ही में हुई एक दुर्घटना में एक युवक शिवम कुमार डूब गया। उसके साथी नहाने के दौरान उसे छोड़कर भाग गए। स्थानीय प्रशासन ने शव निकालने के लिए...

पदमा,इचाक हिटी जिले के पदमा और इचाक सीमा से सटे चमेली झरना पत्थर खदान इन दिनों हो रही दुर्घटनाओं के कारण चर्चा में है। यहां नहाने आए युवक जैसे ही पानी के अंदर घुसते हैं अपनी जान गवां बैठते है। इसी क्रम में मंगलवार को हजारीबाग शिवपुरी मुहल्ला से तीन युवक चमेली खदान घूमने आए थे। वे मौज मस्ती और फोटोग्राफी कर रहे थे। इसी दौरान तीनो नहाने के उद्देश्य से पानी में उतरे। उनमें से एक शिवम कुमार अचानक गहरे पानी में डूब गया। साथी शिवम को पानी में डूबता देख उसके साथी पीयूष कुमार रविदास और श्याम गिरी चुपचाप निकल लिए।
इधर जब शिवम के परिजन उसे खोजने लगे तो कड़ी पूछताछ के बाद दोनों लड़कों ने उसके चमेली झरना में डूब जाने की बात कबूली। यह सुनते ही शिवम के माता पिता और परिवार सदमे में आ गए। इधर पुलिस प्रशासन को जब खबर मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और फिर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर लाश निकलवाने की बात कही। ज्ञात हो कि चमेली खदान इन दिनों काफी सुर्खियों में रहा है। यहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यहां कई पत्थर माफिया सक्रिय रहे हैं जो मनमाने ढंग से गहराई तक पत्थर का खनन कर दिये हैं और फिर उसी तरह छोड़ दिया जाता है। फिर बारिश के दिनों में वहां जल भर जाता है। आगंतुकों को यह पता ही नहीं चल पाता कि कहां कम पानी है और कहां अधिक गहराई है। बुधवार को पदमा सीओ मोतीलाल हेंब्रम और पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर उसे निकलवाने की व्यवस्था में लगे थे। समाचार लिखे जाने तक शिवम नहीं निकाला जा सका ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।