81 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
बाजपट्टी बीआरसी पर आयोजित शिविर में 88 चयनित शिक्षकों में से 81 को नियुक्ति पत्र दिए गए। बीडीओ संदीप सौरभ और सीओ प्रभात कुमार ने शिक्षकों को पत्र सौंपे। इनमें 40 शिक्षक वर्ग 1-5, 17 शिक्षक 6-8, 16 हाई...
बाजपट्टी, एक संवाददाता। बाजपट्टी बीआरसी पर बुधवार को शिविर आयोजित कर बीपीएससी टीआरई थ्री के तहत चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसमें चयनित 88 शिक्षकों में से 81 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बीडीओ सह प्रभारी बीईओ संदीप सौरभ तथा सीओ प्रभात कुमार ने चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में वर्ग एक से पांच तक लिए 40 शिक्षक, छह से आठ तक के 17 शिक्षक, हाई स्कूल के लिए 16 तथा इंटर स्कूल के लिए 8 शिक्षक शामिल है। शिविर के संचालन में शिक्षक फेंकन बैठा, राजीव, जयकिशोर आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।