जवाहर घाट में बोलेरो हादसा : तेज चल रही बोलेरो, नियंत्रण से थी बाहर
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और घायल सौरव शर्मा के मित्र संदीप कुमार ने बताया कि उनके गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी।

बरही चौपारण हिटी तिलैया डैम में गिरी बोलेरो तेज गति में थी। घायल सौरव शर्मा के मित्र संदीप कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। संदीप ने बताया कि वह कोडरमा से बरही घृतढारी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बोलेरो सवार जब जवाहर घाट के पास पहुंचे तो चालक ने तेज रफ्तार में होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे डैम में गिर गई। हादसे की सूचना पाकर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, एसडीपीओ प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवम गुप्ता समेत बरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
क्रेन की सहायता से बोलेरो को डैम से बाहर निकाला गया। वहीं डैम से राहुल सोनकर का शव बरामद कर लिया गया। आशीष का शव की खोजबीन की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष का शव डैम में ही है, जिसकी तलाश जारी है। एसडीपीओ अजित कुमार विमल, सीओ अमित किस्कू, इंस्पेक्टर आभास कुमार व मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर के पहल पर चौपारण चैया निवासी मो. अफाक आलम व नाजिम हुसैन के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम ने 16 की संख्या में शव को खोजने जवाहर घाट में उतरकर खोजने में सफल रहे। शव को गोताखोरों की टीम ने महज 10 मिनट में खोज लिया। गोताखोरों की टीम में मो. अफाक आलम सचिव, अध्यक्ष नाजिम हुसैन, लड्डू बाबू, लाल बाबू, बबन बाबू, नौसर रमा, बढ़ान बाबू, सदाम हुसैन, जावेद, मो शाहनवाह आलम सभी चायकला पंचायत के रहने वाले शामिल रहे। गोताखोरों ने सरकार से अपील किया कि उन्हें सहयोग राशि देने पर वह हर घटना दुर्घटना पर मौजूद रहेंगे। मौके पर सीओ अमित किस्कू, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, चन्दन कुमार मौजूद रहे।व्यवसायी संघ के अध्यक्ष कपिल केशरी ने इस हादसे पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जवाहर घाट का मेजरमेंट गलत ढंग से किया गया है और एनएचएआई की लापरवाही से यह जगह दुर्घटनाओं का केंद्र बनती जा रही है। अगर जल्द ही सुधार नहीं किया गया तो ऐसी घटनाएं रुकने वाली नहीं हैं। इधर सदर अस्पताल कोडरमा के चिकित्सक डॉ. विकास गौरव ने बताया कि घायल सौरव शर्मा की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सौरव को उसके एक मित्र द्वारा सुबह अस्पताल लाया गया था। बताते चलें कि सौरभ सोनकर का अंत्यपरीक्षण बरही अनुमंडलीय अस्पताल में करने के पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।