Power Cuts Increase Across City and Villages Amidst Severe Heat गर्मी-उमस के बीच रात भर गुल रही बिजली, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Cuts Increase Across City and Villages Amidst Severe Heat

गर्मी-उमस के बीच रात भर गुल रही बिजली

Prayagraj News - शहर और देहात में बिजली कटौती बढ़ रही है। झूंसी में रात भर बिजली गुल रही, जबकि हवेलिया में ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने से लोग परेशान हुए। गर्मी में पानी की कमी ने और मुश्किलें बढ़ाईं। तुलारामबाग में आधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी-उमस के बीच रात भर गुल रही बिजली

शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती बढ़ती जा रही है। झूंसी में रात भर बिजली गुल रही। मंगलवार को हवेलिया में ट्रांसफॉर्मर का केबल जलने के बाद बिजली गुल हुई और बुधवार तक लोग परेशान हुए। भीषण गर्मी में एक तरफ बिजली नहीं मिली तो दूसरी ओर पानी न आने से परेशानी और बढ़ गई। इसी तरह शहर के कई मोहल्लों में ट्रिपिंग के कारण दिन के अलावा रात में भी लोग परेशान हुए। पूरे दिन झूंसी की आवास विकास कॉलोनी, योजना दो, तीन, हवेलिया, गोला बाजार, नई झूंसी, छतनाग सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही जारी रही। रात में हवेलिया में लगे ट्रांसफॉर्मर का केबल जल गया, जिसके कारण घरों में अंधेरा पसरा रहा।

गर्मी की वजह से रात भर लोग छतों पर टहलते नजर आए। सबसे अधिक समस्या छोटे बच्चों को हुई। हवेलिया निवासी उमेश सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को पानी आने के समय फिर बिजली कट गई। सुबह तो लोगों ने जैसे तैसे काम चला लिया, लेकिन शाम को फिर लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। अवर अभियंता हवेलिया अमर बहादुर यादव ने बताया कि शाम को मरम्मत कार्य की वजह से दो घंटे के लिए बिजली काटी गई थी। आधी रात डेढ़ घंटे गुल रही बिजली इसी तरह तुलारामबाग में बिजली की समस्या से लोग परेशान हुए। तुलारामबाग निवासी रानी मिश्र ने बताया कि आधी रात को लाइट चली गई। थोड़ी ही देर के बाद गर्मी के कारण कमरे में रहना मुश्किल हो गया। पति ने रात साढ़े बारह बजे पावर हाउस में कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। रात में करीब सवा दो बजे लाइट आई। इसी तरह शहर के कई मोहल्लों में घोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग के कारण लोग परेशान रहे। धूमनगंज के टीपी नगर और मिंटो रोड में बिजली के जर्जर तारों को बदलने के चक्कर में बुधवार को छह घंटे से अधिक कटौती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।