12 सूत्री मांगों को लेकर जमसंघ ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर दिया धरना
अलकडीहा में जनता मजदूर संघ द्वारा एनटीएसटी जीनागोरा विभागीय परियोजना के विस्तारीकरण सहित 12 मांगों के लिए छह दिवसीय धरना जारी है। मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं...

अलकडीहा, प्रतिनिधि। एनटीएसटी, जीनागोरा विभागीय परियोजना का विस्तारीकरण सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ के बैनरतले सोमवार से चल रहे छह दिवसीय धरना लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान भारी संख्या में मजदूर शामिल हुए। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 22 मई से लोदना क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग एवं डिस्पैच ठप किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मुख्य मांग यह है कि एनटीएसटी जीनागोरा विभागीय परियोजना को प्रबंधन सुचारू रूप से चलाने का काम करे, परियोजना का विस्तारीकरण हो, श्रम शक्ति बजट में वेकेंसी मंगाया जाए, रिजल्टेंट वेकेंसी, प्रमोशन, रेगुलाइज आदि का समाधान प्रबंधन जल्द करे, कोलियरी क्षेत्र और आउटसोर्सिंग के जद में आने वालों का समुचित संसाधनों के साथ विस्थापन हो, बिना जांच किए सिंगल टाइप आवास का भाड़ा काटना गलत है।
इसमें सुधार करें, कटौती बंद करें, मनमानी तरीके से आउटसोर्सिंग में विभागीय कर्मियों को भेजना बंद करे, लोदना क्षेत्र में कई यूनिट में अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है। वहां प्रमोशन किया जाए, जेलगोरा अस्पताल में पारा मेडिकल स्टाफ का घोर अभाव है उसे पूरा किया जाए आदि मांगों पर प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं करने के कारण ही जमसं आंदोलन करने को बाध्य हुआ है। धरना में क्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह, नॉर्थ तीसरा सचिव रितेश कुमार निषाद, संतोष मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, राजीव झा, केल्विन तिर्की, सुभाष उपाध्याय, मनोज तिवारी, मनोहर सिंह, बलबीर सिंह, जगदीश सिंह, श्याम बहादुर सिंह, मनोज राजभर, बिस्वास कुमार, सुमित बनर्जी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।