10वीं में एआई और 12वीं में पेंटिंग के छात्रों ने सर्वाधिक पूरे अंक अर्जित किए
सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। कक्षा 10 में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' और कक्षा 12 में 'पेंटिंग' विषय में सबसे अधिक छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में 20,278...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई ने मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बार कक्षा 10 में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कक्षा 12 में पेंटिंग ऐसे विषय रहे, जिनमें सबसे अधिक छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। सीबीएसई के अनुसार, कक्षा 10 में कुल 20,278 छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पूर्णांक प्राप्त किए। इसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 14,548 छात्रों और मैथमैटिक्स स्टैंडर्ड 7,594 छात्रों ने पूरे अंक हासिल किए। वहीं, कक्षा 12 में 20,491 छात्रों ने पेंटिंग में पूरे अंक प्राप्त किए। इसके बाद हिंदी वोकल म्यूजिक में 4,291 और साइकोलॉजी में 3,011 विद्यार्थियों को पूर्णांक मिले।
मणिपुरी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन और कन्नड़ जैसे चार विषयों में एक-एक छात्र ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। बता दें कि सीबीएसई ने इस वर्ष भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है, ताकि छात्रों में अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचा जा सके। हालांकि, बोर्ड ने बताया कि प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक लाने वाले शीर्ष 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट प्रमाण पत्र डिजि लॉकर में दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।