Effective Prosecution Leads to Conviction of Four Accused in Ambedkarnagar दो भाई समेत चार आरोपितों को एसीजेएम ने किया दंडित, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsEffective Prosecution Leads to Conviction of Four Accused in Ambedkarnagar

दो भाई समेत चार आरोपितों को एसीजेएम ने किया दंडित

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के कारण चार आरोपितों को दंडित किया गया। आलापुर थाने में दर्ज तीन मामलों में दो भाई अब्दुल कासिम और मो. सालिम को न्यायालय उठने तक की सजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 15 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
दो भाई समेत चार आरोपितों को एसीजेएम ने किया दंडित

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी पैरवी के चलते आरोपितों को दंडित करने का सिलसिला जारी है। आलापुर थाने में दर्ज तीन अलग-अलग अपराधिक मामलों में दो भाई समेत चार आरोपितों को दंडित किया। आलापुर थाने में इसी वर्ष दर्ज मारपीट के आरोप में न्यौरी निवासी अब्दुल कासिम एवं मो. सालिम पुत्रगण इरशाद हुसैन को न्यायालय उठने तक की सजा के साथ प्रत्येक को साढ़े तीन हजार रुपए अर्थदंड से एसीजेएम ने दडित किया। इसी थाने में वर्ष-2015 में दर्ज अपराध में धनुकारा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र रामसिंगार के जुर्म स्वीकार करने पर एसीजेएम की अदालत ने डेढ़ हजार रुपए अर्थदंड एवं 2020 में दर्ज मारपीट के अपराध में भी मसेना मिर्जापुर निवासी दिनेश मौर्या पुत्र रामहित मौर्या को अदालत ने न्यायालय उठने तक की सजा के साथ एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।