Chief Minister Reviews Young Entrepreneur Development Scheme with Bankers मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रावलियों की शीघ्र स्वीकृति के दिए निर्देश, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsChief Minister Reviews Young Entrepreneur Development Scheme with Bankers

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रावलियों की शीघ्र स्वीकृति के दिए निर्देश

Shahjahnpur News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बैंक कोऑर्डिनेटर को पत्रावलियों की शीघ्र स्वीकृति और प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रावलियों की शीघ्र स्वीकृति के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में बैंकर्स के साथ आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत ऋण के लिए भेजी गई पत्रावलियों की जांच करते हुए बैंक कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिए कि भेजी गई पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत कर प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण सुनिश्चित करें।साथ ही डीएम ने ये भी कहा कि जिन पत्रावलियों को निरस्त किया जा रहा है, उनके कारण स्पष्ट रूप से दर्ज किए जाएं , साथ ही बैंक में कोई पत्रावली लंबित ना रहने के आदेश दिए। वही उनका कहना है कि पत्रावली लंबित रहती है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि यह योजना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बैठक के दौरान डे-एनआरएलएम के अंतर्गत बैंकों में सीसीएल एवं रिवाल्विंग फंड के लिए भेजी गई स्वयं सहायता समूहों की पत्रावलियों की समीक्षा भी की गई , जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत पत्रावलियों का वितरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, उपयुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।