Government Outreach in Roli Kalyanpur Minister Manohar Lal Addresses Villagers Issues and Distributes Benefits चित्रकूट में प्रभारी मंत्री बोले- भारतीय जांबाजों ने ध्वस्त किए पाकिस्तानी बंकर, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsGovernment Outreach in Roli Kalyanpur Minister Manohar Lal Addresses Villagers Issues and Distributes Benefits

चित्रकूट में प्रभारी मंत्री बोले- भारतीय जांबाजों ने ध्वस्त किए पाकिस्तानी बंकर

Chitrakoot News - चित्रकूट में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल ने रौली कल्याणपुर में जनचौपाल लगाई। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी। दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल देने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 15 May 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में प्रभारी मंत्री बोले- भारतीय जांबाजों ने ध्वस्त किए पाकिस्तानी बंकर

चित्रकूट, संवाददाता। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मनोहर लाल (मन्नू कोरी) ने रौली कल्याणपुर में गांव की समस्या, गांव में समाधान के तहत जनचौपाल लगाई। जिसमें लोगों की समस्याएं सुनीं गई। कहा कि चौपाल के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई भी गरीब व्यक्ति न छूटने पाए। जिनकी झोपड़ी टूटी है, उनको भी आवास दिया जा रहा है। एक दिव्यांग महिला के सामने आने पर उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारी को उसे ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कहा कि कोई भी दिव्यांग परेशान न हो, यह संबंधित विभाग ध्यान रखें। कहा कि अभी हाल ही में भारत से हुए युद्ध में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। प्रधानमंत्री ने बॉर्डर में जाकर जवानों का उत्साह बढ़ाया। देश के वीर जवान जंग जीतकर आए हैं। दुनिया में इसकी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सिंदूर का बदला लेने के लिए भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के बंकरों को ध्वस्त कर दिया। हर घर जल नल का जिक्र करते हुए कार्यदाई संस्था एलएनटी को निर्देशित किया कि समय से रौली कल्याणपुर में जलापूर्ति न होने पर उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने पतौडा मोड़ से क्रेशर मशीन व गौशाला तक सड़क खराब होने पर निर्माण के लिए उनकी तरफ से पत्र शासन को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने लाभार्थी विद्या, सुशीला, सुमित्रा, आशा, कुलदीप को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी, कैलाश, संतोष, रामऔवतार, साहबदीन को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृत पत्र, शिवभवन, गुलाब को वृद्धा पेंशन, कृषि विभाग से देवदत्त पांडेय को तीन हॉर्स पावर का सोलर पंप, लखपति दीदी के तहत अंजू, लक्ष्मी देवी, निर्मला, मंदाकिनी, वेद कुमारी को आजीविका समूह से चेक प्रदान किया। संचालन डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने किया। इस दौरान डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, एडीएम नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री अश्विनी अवस्थी, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, डीसी एनआरएलएम ओपी मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, डीएसओ आनंद सिंह, प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।