Water Crisis in Jharia Village Solar Water Tower Out of Service for Over a Year एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं झरिया गांव के मुंडा टोला के ग्रामीण, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWater Crisis in Jharia Village Solar Water Tower Out of Service for Over a Year

एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं झरिया गांव के मुंडा टोला के ग्रामीण

बहरागोड़ा के झरिया गांव के मुंडा टोला में 14वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलमीनार एक साल से खराब पड़ा है। 40 परिवारों के 210 लोग दूसरे टोला की जलमीनार पर निर्भर हैं। गर्मी में पानी की किल्लत बढ़ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 15 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
एक साल से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं झरिया गांव के मुंडा टोला के ग्रामीण

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत झरिया गांव के मुंडा टोला में 14वें वित्त आयोग से निर्मित सोलर जलमीनार विगत एक साल से खराब पड़ा हुआ है। मुंडा टोला में लगभग 40 परिवार में लगभग 210 लोग निवास करते हैं जोकि पेयजल के लिए दूसरे टोला में बने सोलर जलमीनार के ऊपर निर्भर हैं। यहां के बच्चों से लेकर बुजुर्ग दूसरे टोला में जाकर पानी ला रहे हैं। गर्मी की दस्तक देते ही पानी की किल्लत दिखाई दे रहा है। टोला के लोग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के पास जाकर खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक इस दिशा में किसी प्रकार का पहल नहीं हो पाया है।

टोला के लोगों का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी में सुबह से लेकर रात के सोते समय तक पानी की आवश्यकता होती है। गाय बकरी भी पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव में कोई तालाब या नाला भी नहीं है। नहाने एवं पेयजल के लिए दूर दराज जाना पड़ रहा है। टोला के लोगों ने मांग किया कि बंद पड़े जलमीनार की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए जिससे लोगों को पेयजल समस्या से छुटकारा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।