बिजली का बकाया वसूली के मामले में तीन पर केस
Gorakhpur News - पीपीगंज हिन्दुस्तान संवादपीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज थाना क्षेत्र के मडहा गोकुलि गांव में सोमवार को विद्युत बकाया वसूली के दौरान चार संविदा कर्म

पीपीगंज हिन्दुस्तान संवाद सोमवार को पीपीगंज क्षेत्र के मड़हा गोकुलि गांव में विद्युत बकाया वसूली के दौरान चार संविदा कर्मचारियों पर जानलेवा हमला और एक कर्मचारी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को विद्युत लाइनमैन विष्णु सिंह, बृजेश कुमार, रामकरन, और कुलदीप पासवान मड़हा गोकुलि गांव में उपभोक्ता फुलवा (पत्नी गब्बू) के परिसर पर 27,248 रुपये के बकाया बिल होने के चलते विद्युत कनेक्शन काटने गए थे। इस दौरान फुलवा के परिवार के सदस्यों दुर्विजय चौहान, ओमप्रकाश चौहान और ओमप्रकाश की पत्नी ने कर्मचारियों पर ईंटों और डंडों से हमला कर दिया।
हमले में विष्णु सिंह को बंधक बनाकर घर में बंद कर पीटा गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आईं। इससे उसका सिर फट गया और कपड़े खून से सन गए थे। इसके अलावा बृजेश कुमार का सिर फट गया, रामकरन यादव को कमर और सीने में चोटें आईं,जबकि कुलदीप पासवान की पीठ पर चोट लगीं। कर्मचारियों ने तुरंत 112 नंबर और पीपीगंज थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विष्णु सिंह को छुड़ाया। कर्मचारियों ने थानाध्यक्ष से आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीपीगंज पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।