जनता दरबार में डीसी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सिमडेगा के डीसी अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। रोजगार, आवास निर्माण में भूमि विवाद, पेयजल सुविधा, और आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की मांग की गई। पाकरटांड़ के हल्दीबेड़ा गांव...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सप्ताहिक जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनता दरबार में रोजगार उपलब्ध कराने, अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के दौरान उत्पन्न भूमि विवाद का निपटारा कराने की मांग की गई। इसके अलावे पेयजल सुविधा बहाल कराने, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाने सहित अन्य कई शिकायतें भी प्राप्त हुई। पाकरटांड़ के हल्दीबेड़ा गांव के ग्रामीणों ने भी गांव में सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल नेटवर्क आदि की व्यवस्था कराने की मांग की। मौके पर डीसी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के निष्पादन हेतु संबंधित विभाग को अग्रसारित कर दिया।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।