Karan Johar Says He Will Keep Launching Star Kids Says Am I The Face Of Bollywood Hate करण जौहर ने कहा वह आगे भी स्टार किड्स को करते रहेंगे लॉन्च, बोले- अगर उनके पास..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Says He Will Keep Launching Star Kids Says Am I The Face Of Bollywood Hate

करण जौहर ने कहा वह आगे भी स्टार किड्स को करते रहेंगे लॉन्च, बोले- अगर उनके पास...

करण जौहर को कई बार स्टार किड्स को लॉन्च करने की वजह से ट्रोल किया गया है। लेकिन अब फिल्ममेकर ने बताया कि वह आगे भी स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:29 AM
share Share
Follow Us on
करण जौहर ने कहा वह आगे भी स्टार किड्स को करते रहेंगे लॉन्च, बोले- अगर उनके पास...

करण जौहर ने अपने करियर में कई स्टार किड्स को लॉन्च किया है जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे भी शामिल हैं। कई बार करण को इस वजह से ट्रोल भी किया गया है। उन्हें नेपो किंग भी कहा जाता है। करण को द फेस ऑफ बॉलीवुड हेट टैग दिया गया है और इस पर उन्होंने रिएक्ट किया और कहा कि वह आगे भी स्टार किड्स को लॉन्च करेंगे।

आउटसाइडर्स के साथ काम करने पर लोग नहीं बोलते

करण ने कहा, 'सिनेमा के कुछ बुद्धिजीवी जो बाकी लोगों के बारे में तो बोलेंगे लेकिन अगर बात धर्मा प्रोडक्शंस की हो तो वे कुछ नहीं कहेंगे।' करण ने कहा कि वह डायरेक्टर नीरज घायवान के साथ काम कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और इसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया। करण ने नीरज की फिल्म अजीब दास्तान को प्रोड्यूस किया था और अब वह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट होमबाउंड को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

करण ने कहा कि उनके पास नेगेटिविटी अपने-आप आ जाती है वो भी उन लोगों से जिन्हें वह जानते भी नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'कई लोग हैं जो पॉडकास्ट में आते हैं और मैंने नोटिस किया कि अचानक उनसे पूछा जाता है कि आप करण जौहर के बारे में क्या सोचते हैं? मेरा मतलब, क्यों? लेकिन उस इंसान का भी ओपीनियन होता है कि नहीं मैं उनसे नहीं मिलना चाहता। मेरे मन में यही होता है कि, लेकिन मैं तो तुम्हें जानता ही नहीं हूं।'

ये भी पढ़ें:बाबिल खान के वायरल इमोशनल वीडियो पर करण जौहर बोले- जब मैंने वह देखा तो...

स्टार किड्स के साथ करेंगे काम

करण ने लोगों की इस धारणा को खारिज किया कि धर्मा प्रोडक्शन केवल स्टार किड्स को फेवर करता है। वह बोले, 'यह सच नहीं है। आओ और हमारा रोस्टर देखो।' करण ने यह भी कहा कि वह स्टार किड्स के साथ काम करेंगे अगर उनके पास टैलेंट है तो। क्या मैं बॉलीवुड की नफरत का चेहरा हूं? अगर हां तो थैंक्यू, लेकिन मैं यह डिजर्व नहीं करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।