India Highest Paid Ott Star Charged 18 Crore Per Episode Out Earned Shah Rukh Salman Khan ओटीटी पर एक एपिसोड के लिए मिले 18 करोड़, शाहरुख-सलमान को छोड़, इस एक्टर ने मारी बाजी
Hindi Newsफोटोमनोरंजनओटीटी पर एक एपिसोड के लिए मिले 18 करोड़, शाहरुख-सलमान को छोड़, इस एक्टर ने मारी बाजी

ओटीटी पर एक एपिसोड के लिए मिले 18 करोड़, शाहरुख-सलमान को छोड़, इस एक्टर ने मारी बाजी

आज आपको भारत के एक ऐसे स्टार के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने सीरीज के एक सीजन के लिए 125 करोड़ रुपये लिए थे। इतना ही नहीं वह भारत में ओटीटी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं।

Sushmeeta SemwalFri, 16 May 2025 01:20 PM
1/8

बॉलीवुड एक्टर

ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। यही वजह है कि कई बड़े स्टार्स ने भी अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया। इतना ही नहीं इन बड़े एक्टर्स ने फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए खूब मोटी फीस भी ली है।

2/8

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर

अब हम आपको बताने वाले हैं किस एक्टर ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस ली है। इतना ही नहीं इस मामले में इस स्टार ने शाहरुख खान तक को पछाड़ दिया है।

3/8

अजय देवगन

यह एक्टर हैं अजय देवगन। दरअसल, साल 2021 में अदय देवगन की सीरीज आई थी रुद्र एज ऑफ डार्कनेस जिसमें एक्टर ने पुलिस का किरदार निभाया था।

4/8

कितनी ली फीस

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अजय ने इस सीरीज के 7 एपिसोड के लिए 125 करोड़ रुपये लिए थे। इसका मतलब उन्होंने एक एपिसोड के लिए 18 करोड़ रुपये लिए थे और यह इंडियन एंटरटेनमेंट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस थी।

5/8

ये सब भी था डील का हिस्सा

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस डील में स्टार नेटवर्क के लिए 'प्रोमो शूट सोशल मीडिया पोस्ट, रिएलिटी शो में अपीयरेंस जैसी कुछ क्रॉस-प्रमोशनल एक्टिविटीज भी शामिल थीं।

6/8

शाहरुख ने कितने लिए थे पैसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने अपनी फिल्म रईस और जीरो के लिए 90 और 100 करोड़ रुपये लिए थे। सलमान खान ने भी फिल्म भारत के लिए इतना ही अमाउंट लिया था।

7/8

सैफ की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद आते हैं सैफ अली खान। सैफ ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 के लिए 15-20 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं वरुण धवन ने फिल्म सिटाडेल हनी बनी के लिए 12-25 करोड़ लिए थे।

8/8

बाकी एक्टर्स की फीस

जी क्यू की रिपोर्ट के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और सामंथा रुथ प्रभु ने अपने शोज के लिए 5-10 करोड़ तक की फीस ली है।