प्लेटफार्म तीन पर ट्रैक सुधार शुरू, संचालन थमा
Moradabad News - मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर ट्रैक सुधार का काम शुरू हो गया है। यह काम एक महीने तक चलेगा और इस दौरान प्लेटफार्म पर रेल संचालन बाधित रहेगा। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे...

मुरादाबाद में रेलवे ट्रेक संचालन में सुधार के लिए ट्रैक को सुधारा जा रहा है। प्लेटफार्म तीन पर रेल ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया। इस प्लेटफार्म पर रेल संचालन रोक दिया गया। ट्रैक सुधार का काम एक महीने चलेगा। मुरादाबाद में ट्रैक सुधार के कार्य चल रहे हैं। इससे रेल संचालन बाधित भी हो रहा है। ट्रैक पर पुराने सीमेंट की स्थिति को देखते हुए इसे तोड़ा जा रहा है। ट्रैक के अन्दर सीमेंट को तोड़ने के काम में दो जेसीबी मशीनें वर्क कर रहीं हैं। काम के दौरान रेलवे ने पूरे दिन का ब्लॉक लिया है। शुक्रवार को भी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक ब्लॉक रहा।
रेल विभाग का कहना है कि सुरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रैक सुधार समेत अन्य कार्य प्रस्तावित है। इसी कड़ी में मुरादाबाद में प्लेटफार्म तीन पर ट्रैक को सुधारा जा रहा है। करीब एक महीने में यह काम पूरा होगा। इस दौरान इस प्लेटफार्म पर रेल संचालन बाधित रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।