प्रखंड के एकमात्र आधार पंजीयन केंद्र में लटका है ताला
मारगोमुंडा में आधार पंजीयन केंद्र पिछले दो दिनों से बंद है, जिससे लाभुकों को आधार कार्ड बनवाने में परेशानी हो रही है। केंद्र के संचालक ने बताया कि कंप्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण यह बंद है।...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित आधार पंजीयन केंद्र में पिछले दो दिनों से ताला लटका हुआ है। आधार केंद्र के गेट पर आधार केंद्र का मशीन खराब रहने की सूचना चिपका दी गई है। जबकि आधार कार्ड बनाने से संबंधित आने वाले लाभुकों को बैरंग लौट जाना पड़ता है। आधार पंजीयन केंद्र बंद रहने के चलते आधार पंजीयन केंद्र में आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले दर्जनों लाभुकों को इन दिनों भीषण गर्मी में बैरंग घर लौट जाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जब से पंचायत सचिवालय में चल रहे आधार पंजीयन केंद्र बंद हुआ है, तब से लोगों को आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड संशोधन कराने से संबंधित काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड क्षेत्र में महज प्रखंड कार्यालय में ही एकमात्र आधार पंजीयन केंद्र संचालित हो रहा है। वह भी पिछले दो दिनों से बंद है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आधार पंजीयन केंद्र को शीघ्र चालू कराने की मांग की है। क्या कहते हैं आधार पंजीयन केंद्र संचालक मामले में प्रखंड कार्यालय स्थित आधार पंजीयन केंद्र संचालक रविकांत यादव का कहना है कि उनके आईडी से चल रहे कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते आधार पंजीयन केंद्र बंद है। कंप्यूटर ठीक होते ही आधार से संबंधित कार्य का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।