Major Accident Averted Car Falls into Pit After Tire Burst in Maharajganj जन्मदिन पार्टी में जा रहे लोगों की कार गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMajor Accident Averted Car Falls into Pit After Tire Burst in Maharajganj

जन्मदिन पार्टी में जा रहे लोगों की कार गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे

Maharajganj News - महराजगंज में चौक-निचलौल मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और सभी यात्री सुरक्षित रहे। कार आलोक उपाध्याय की बताई जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 17 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
जन्मदिन पार्टी में जा रहे लोगों की कार गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के चौक-निचलौल मार्ग पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा होते-होते टला। टीकर और पडरी गांव के बीच तेज रफ्तार में जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यह कार आलोक उपाध्याय की बताई जा रही है। वे अपने बड़े भाई के बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए चौक बाजार से पडरी कला स्थित अपने घर लौट रहे थे। कार में चालक के साथ कुछ अन्य लोग भी सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय सड़क पर हल्का ट्रैफिक था, जिससे किसी अन्य वाहन को क्षति नहीं हुई। कार गड्ढे में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत मदद की। शनिवार को सुबह सूचना पाकर चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया किसी को कोई चोट नहीं आई है और वाहन को बाहर निकाल दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।