सेल अस्पताल में दवाओं एवं अन्य असुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
गुवा के निवासियों ने गुवा सेल अस्पताल में दवाओं की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशासन से मांग की। जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी के नेतृत्व में, उन्होंने अस्पताल में...

गुवा । गुवा सेल अस्पताल में दवाओं की कमी एवं अन्य और असुविधाओं को लेकर नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी की नेतृत्व में जनप्रतिनिधि मंडल एवं विभिन्न महिला समूह ने गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार अमन के साथ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि विगत कुछ समय से गुवा सेल अस्पताल में विभिन प्रकार की समस्याओं को लेकर गुवावासी काफी हताहत और निरास है। विभिन्न समस्याओं में गुवा सेल अस्पताल में दवाओं की कमी, मेन पॉवर की कमी,गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा, ब्लड बैंक की सुविधा,एम्बुलैंस की कमी तथा साफ सफाई की कमी देखी जा रही है।
इन सभी बिदुओं पर विचार विमर्श अति आवश्यक है। और हम जनप्रतिनिधि और पूरे गुवावासी, बीएसएल गुवा की इस अनदेखी रवैये से बहुत हताश और निराश है। अगर इन सभी समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र नहीं किया गया तो गुवा पंचायत की ओर से गुवा सेल अस्पताल में आंदोलन करने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासी विवस होंगे। जिसकी जिम्मेदारी गुवा सेल प्रबंधन की होगी। वार्ता के दौरान मौके पर जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पदमा केसरी, जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, एवं विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।