केजी रेलखंड पर चला जांच अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 323 यात्री
नवादा/वारिसलीगंज, हिसं/निसंदानापुर रेल मंडल के एसीएम टिकट चेकिंग प्रदीप कुमार के नेतृत्व में लाल गाड़ी पर सवार होकर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।

नवादा/वारिसलीगंज, हिसं/निसं दानापुर रेल मंडल के एसीएम टिकट चेकिंग प्रदीप कुमार के नेतृत्व में लाल गाड़ी पर सवार होकर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। उनके साथ किऊल के रेल मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता टीटीई की पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। नवादा सीटीआई अंजन सिवान ने बताया कि दानापुर, पटना वाया किऊल सबसे पहले टीम शेखपुरा पहुंची। आठ बजे से दो घण्टे तक अभियान चला। इस क्रम में अफरातफरी मची रही। इसके बाद 11:30 बजे सुबह वारिसलीगंज स्टेशन पर टीम पहुंची। वारिसलीगंज और शेखपुरा स्टेशन से कुल 323 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे 1 लाख 13 हजार 50 रुपए की वसूली की गई।
वारिसलीगंज स्टेशन पर भी दो घण्टे हड़कंप वाली स्थिति बनी रही। बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूल कर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इस क्रम में ट्रेन संख्या 53404, 63356, 63322 और 13024 की सघन जांच की गई। जांच के बाद टिकट की बिक्री में जबरदस्त उछाल नवादा। दानापुर रेल मंडल के तहत टिकट जांच के लिए निकलने वाली लाल गाड़ी का खौफ शुक्रवार को जबरदस्त रूप से दिखा और स्थिति यह बनी कि जहां इक्का-दुक्का टिकट कट रहा था, वहीं इसमें जबरदस्त उछाल रही। सीटीआई अंजन सिवान ने बताया कि शेखपुरा में आज सामान्य दिनों की तुलना में 4 गुना अधिक टिकट की बिक्री हुई जबकि वारिसलीगंज स्टेशन पर दो गुना अधिक टिकट की बिक्री हुई। नवादा में भी डेढ़ गुना से ज्यादा टिकट की बिक्री में वृद्धि देखी गई। उन्होंने बताया कि शेखपुरा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में अब तक दहाई अंक में भी टिकट नहीं कट पा रहे थे जबकि आज जांच के बाद 326 टिकट कटे। जानकारी मिली कि समय-समय पर अभी लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जाता रहेगा। किऊल के रेल मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार गुप्ता ने आम यात्रियों से अपील की है कि सभी सही और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा बेटिकट यात्रियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।