नवादा से लापता कनीय अभियंता बड़हिया स्टेशन पर मिले
नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा से लापता पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता (जेई) निर्मल कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा से लापता पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता (जेई) निर्मल कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जीआरपी ने उन्हें लखीसराय के बड़हिया रेलवे स्टेशन से गुरुवार की देर शाम बरामद किया। नवादा नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नवादा पुलिस के सोशल मीडिया पर पोस्ट खबर व फोटो को देखकर जीआरपी ने मामले में संज्ञान लिया और उसी हुलिये से मिलते व्यक्ति को लखीसराय स्टेशन पर बरामद कर अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद जीआरपी ने नवादा नगर थाने को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी गयी।
इसके बाद परिजन देर रात लखीसराय पहुंचे और जेई को लेकर उनके घर पंडारक रवाना हो गये। पुलिस ने बताया कि जेई के वापस लौटने पर कोर्ट में उनका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया जाएगा। पत्नी ने दर्ज की थी प्राथमिकी जेई निर्मल कुमार नवादा पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित हैं। वे नवादा के न्यू एरिया यमुना पथ स्थित एक किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वे मूलत: पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के पंडारक गांव के रहने वाले हैं। पत्नी पूनम कुमारी के मुताबिक वे 14 मई की शाम करीब 6:10 बजे हरे रंग का हाफ पैंट व सफेद रंग की गंजी पहने अपने आवास से बाहर निकले। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चलने पर नगर थाने में पत्नी द्वारा 15 मई को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। परिजनों के मुताबिक जेई कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।