UP Aligarh Woman Leaves Husband Gets Abortion for not taking her outside to enjoy पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने तोड़ दिया रिश्ता, करवाया चार महीने का गर्भपात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Woman Leaves Husband Gets Abortion for not taking her outside to enjoy

पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने तोड़ दिया रिश्ता, करवाया चार महीने का गर्भपात

यूपी में अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया। पत्नी ने रिश्ता तो तोड़ा ही और चार माह का गर्भपात भी करा दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, अलीगढ़Sat, 17 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने तोड़ दिया रिश्ता, करवाया चार महीने का गर्भपात

यूपी में अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पति ने बाहर घुमाने से मना किया तो पत्नी ने रिश्ता तोड़ दिया। दोनों के बीच झगड़े के समय पत्नी प्रेग्नेंट थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो पत्नी ने रिश्ता तो तोड़ा ही लेकिन इतना ही नहीं चार माह का गर्भपात भी करा दिया। पति का कहना है कि पत्नी की ओर से अब दूसरी जगह शादी करने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पति ने परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार एडीए कालोनी निवासी मो. दानिश ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी 27 दिसंबर 2024 को इलाके की ही एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक पत्नी ठीक से रही। बाद में बाहर घूमने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन कारोबार के चलते पति बाहर घूमने नहीं ले जा सका। इसी बीच पत्नी गर्भवती हो गई। बीते चार अप्रैल को शख्स के ससुराल वाले घर पर आ गए। पत्नी को बुलाकर उसके मायके ले गए। पति का कहना है कि 12 मई को वह पत्नी को बुलाने ससुराल गया तो पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:बच्ची से रेप आरोपी नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह,मां के बाद पिता नहीं देते ध्यान

वहीं, शख्स के ससुरालियों का आरोप था कि वह पत्नी को बाहर घुमाने नहीं ले जाता। इस लिए ससुरालियों ने पत्नी को साथ भेजने से इंकार कर दिया। पति का आरोप है कि पत्नी चार माह की गर्भवती थी। मायके जाने के बाद पत्नी ने गर्भपात भी करा दिया। अब पत्नी घर वापस नहीं आ रही है और दूसरी जगह शादी करने की धमकी दे रही है। इस संबंध में एसएसपी ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।