Business Delegation Demands Action Against Rising Thefts in Rural Areas चोरियों का खुलासा करने के लिए सौंपा ज्ञापन, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBusiness Delegation Demands Action Against Rising Thefts in Rural Areas

चोरियों का खुलासा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

Bareily News - ग्रामीण इलाकों में चोरियों से परेशान उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने भुता इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने चोरियों का खुलासा करने और गश्त बढ़ाने की मांग की। पिछले महीने में कई किसानों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 17 May 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
चोरियों का खुलासा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण इलाकों में चोरियों से नाराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के व्यापारियों ने भुता इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गश्त बढ़ाकर चोरियों का खुलासा किए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की धमकी दी। बीते एक महीने में भुता इलाके के ग्रामीण क्षेत्रों के कई किसानों के घरों में नकब लगाकर बदमाशों ने लाखों की चोरी की। अधिकतर वारदातों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना तमाम व्यापारियों के साथ भुता थाने पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर भारत सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि किसानों के घर में लगातार नकब लगाकर चोरियों हो रही है।

पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सभी वारदातों का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापारी आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बक्शी, जिला पंचायत सदस्य भाई दीपक सेठ, राजा सेठ महानगर महामंत्री, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल एवं क्षेत्र के प्रमुख नागरिक व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।