National Dengue Day Awareness Program Held at Digwadih Carmel School राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNational Dengue Day Awareness Program Held at Digwadih Carmel School

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

जोडापोखर प्रतिनिधिजोडापोखर प्रतिनिधि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को चासनाला सीएचसी की टीम एवं झरिया रिसोर्स सेंटर की ओर से डिगवाडीह कार्मेल स्कू

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

जोडापोखर। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर शुक्रवार को चासनाला सीएचसी की टीम एवं झरिया रिसोर्स सेंटर की ओर से डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें वर्ग अष्टम से 12 वीं तक के छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षक इकलाख अहमद ने बताया कि भारत में शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन तेज़ी से बढ़ रहे है। डेंगू के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। इस परिस्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय डेंगू दिवस एक जरूरी कदम बन गया है। ताकि समय रहते इस बीमारी को रोका जा सके। डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि डेंगू एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।

उन्होंने डेंगू के लक्ष्णों व उससे बचाव बारे में विस्तार पूर्वक बताया। अपने घर और आसपास के क्षेत्र में सफाई रखें। पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। फुल बाजू के कपड़े पहनें। प्रयोग में नहीं आने वाले बर्तन और टायर जैसे कंटेनरों को नष्ट कर दें या पलटकर रखे ताकि पानी जमा ना हो सके। इस मौके पर आयोजि प्रश्नोत्तरी में सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर वरूण कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।