Bigamy Allegations Bride s Father Files Complaint Against Husband for Harassment and Dowry Demands दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsBigamy Allegations Bride s Father Files Complaint Against Husband for Harassment and Dowry Demands

दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

Kushinagar News - कुशीनगर में एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी पहली शादी छुपा कर दूसरी शादी की और दहेज के लिए अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया। पीड़िता के पिता ने तरयासुजान पुलिस को शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 17 May 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप

कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति पर पहली शादी को छुपा कर दुसरी शादी कर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते पीड़िता के पिता ने तरयासुजान पुलिस को लिखित तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। रामकोला थाना क्षेत्र के पटेल नगर रामकोला निवासी उमेश गोंड ने तरयासुजान पुलिस को सौंपे तहरीर में बताया है कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव तरया खास निवासी विकास शाह पुत्र रामअधार प्रसाद से 28 जून 2023 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से बेटी की शादी हुई। इसमें करीब पांच लाख रूपये दहेज भी दिया। शादी के बाद 29 जून को लड़की की विदाई होने के बाद पता चला कि विकास शाह पहले से किसी के साथ अपनी मर्जी से शादी कर दिल्ली में रहता है।

लड़के के पिता रामअधार प्रसाद ने इस कृत्य को नजर अंदाज करके अपने निजी स्वार्थ व दहेज की लालच में शादी जैसे पवित्र रिश्ते को शर्मशार किया है। शादी के कुछ दिन बाद कम दहेज मिलने का आरोप लगाते हुए बेटी को ससुर, सास, ननद आदि ने मिलकर षड़यंत्र रचकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ जान से मारने की धमकी देते हैं। इस संबंध में तरयासुजान थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी संजय शाही ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।