Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNew Ration Shop Keeper Elected in Lava Kheda Rekha Rani Wins by 64 Votes
रेखा रानी बनीं लावाखेड़ा गांव की कोटेदार
Bareily News - लावा खेड़ा के कोटेदार जगदीश सिंह की दुकान निरस्त होने के बाद नए कोटेदार के चुनाव में रेखा रानी को चुना गया। उन्होंने कृष्णा कुमारी को 64 मतों से हराया। यह चुनाव प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुआ, जहां...
Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 17 May 2025 06:39 AM

लावा खेड़ा बद्री प्रसाद गांव के कोटेदार जगदीश सिंह की राशन की दुकान निरस्त होने के बाद गुरुवार को नए कोटेदार के लिए हुए चुनाव में गांव की रेखा रानी को कोटेदार चुना गया। उन्होंने गांव की कृष्णा कुमारी को 64 मतों से हराया। गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुए चुनाव में रेखा रानी पत्नी देवेंद्र सिंह, कृष्णा कुमारी पत्नी पुष्प पाल और ज्योति पत्नी राकेश ने दावेदारी पेश की। जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने गांव के कार्डधारकों के हाथ उठवाए, जिसमें रेखा रानी के पक्ष में 313, कृष्णा कुमारी के पक्ष में 249 और ज्योति के पक्ष में 106 हाथ उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।