मुंह बाधकर कर दुकान पर पहुचें मनबढ़ो ने दुकानदार को पीटा
Gorakhpur News - सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा में एक दुकान पर गुरूवार रात को मुंह बाधकर आए आधा दर्जन मनबढ़ों ने दुकानदार पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला किया। सुजीत सिंह ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर जा रहा था,...

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र भगौरा स्थित एक दुकान पर गुरूवार देर रात मुंह बाधकर पहुचें आधा दर्जन मनबढ़ो ने दुकानदार को लाठी डंडे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।पीङीत के तहरीर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस लुचुई निवासी सुजीत सिंह ने पुलिस को बताया भगौरा स्थित एक दुकान खोला है।देर रात दुकान बंद कर घर जाने वाला ही था,कि दुकान पर पांच छः मनबढ मुंह बाधकर पहुंचे।लाठी डंडे व धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।जाते जाते मनबढ़ो ने जान से मारने की धमकी भी दिया।पुलिस
अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज कर मनबढो की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।