Historic Victory of Operation Sindoor Celebrated in Pauri with Tiranga Shaurya Yatra पौड़ी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsHistoric Victory of Operation Sindoor Celebrated in Pauri with Tiranga Shaurya Yatra

पौड़ी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक जीत को लेकर तिरंगा शौर्य यात्रा पौड़ी में आयोजित की गई। सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कार्यक्रम में भाग लिया। यात्रा में देशभक्ति के नारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीSat, 17 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
पौड़ी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली

भारतीय सेना के सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को लेकर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा शनिवार को पौड़ी में निकाली गई। तिरंगा शौर्य यात्रा पौड़ी शहीद स्मारक से एजेंसी चौक होते हुए बस अड्डे तक निकली। यात्रा में सांसद गढ़वाल एवं भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, सहित स्कूली छात्र-छात्राएं, पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। सेना के शौर्य को नमन करते हुए पौड़ी शहीद स्थल से शुरू हुई तिरंगा शौर्य यात्रा के दौरान पूरा शहर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। यात्रा में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकारे लगाए।

बस स्टेशन पर आयोजित हुए कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज का भारत हर आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि हमारी सेना अब अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से सुसज्जित है और देश की सीमाओं की सुरक्षा पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामरिक दृष्टि से नई ऊंचाइयों को छुआ है। अब भारत रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक नीति पर काम कर रहा है। आज पूरे देश में सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकल रहे है। हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को किस तरह से घुटनों पर ला दिया उसे सभी ने देखा है। कहा कि प्रधानमंत्री का मार्ग दर्शन जिस तरह से मिला और सेना ने जो अपना पराक्रम दिखाया, वह सराहनीय है। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और रणनीतिक कुशलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद और उसके समर्थकों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा। यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और आत्मसम्मान की रक्षा का उद्घोष है। यात्रा में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोहली, पार्टी जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, पूर्व सैनिक राजेंद्र राणा,कर्नल रमेश रावत , गिरीश पैन्यूली, शशि रतूड़ी, ओमप्रकाश जुगराण आदि भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।