सरूरपुर में गोकशी, बजरंग दल का हंगामा
Meerut News - पुलिस गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार को सरूरपुर के कक्केपुर जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने भीड़ को शांत करते हुए...

पुलिस की तमाम कोशिशें गोकशी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। शनिवार को फिर सरूरपुर के कक्केपुर जंगल में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए किसी तरह आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। कक्केपुर निवासी किसान शनिवार दोपहर खेत पर काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में एक ईख के खेत में पशु अवशेष दिखाई दिए, वहां जाकर देखा तो पता चला कि अवशेष गोवंश के हैं। उसने ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस गोवंश के अवशेष एकत्र कर ही रही थी कि बजरंग दल कार्यकर्ता अनुज बजरंगी, संजय, महेश, अक्षय देवा, मिन्टू, हर्ष शर्मा आदि वहां पहुंच गए और अवशेष देखकर आक्रोशित हो गए।
उन्होंने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि सरूरपुर पुलिस गोकशी की घटनाओं को रोक नहीं पा रही है। बजरंग दल कार्यकर्ता अफसरों को मौके पर बुलाने पर अड़ गए। थानाध्यक्ष अजय शुक्ला ने आक्रोशित कार्यकर्ताओं को किसी तरह शांत किया। जल्द घटना का खुलासा करने और गोकशी के आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस ने गोवंश के अवशेष समेट लिए। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।