Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFood Department Launches Campaign Against Spoiled Fruits and Unsafe Juices
जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गए आम समेत अन्य के नमूने जांच के लिए
Meerut News - खाद्य एवं प्रशासन विभाग ने गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए खुले में कटे-फटे सड़े गले फलों और कृत्रिम तरीके से पकाए गए जूस, आइसक्रीम और अन्य खाद्य पदार्थों पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 17 May 2025 10:01 PM

खाद्य एवं प्रशासन विभाग की खाद्य टीम ने गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए खुले में कटे-फटे सड़े गले एवं कृत्रिम तरीके से पकाये गए फलों और जूस, गन्ने का रस, कार्बाइड से पकाये गए आम, आइसक्रीम के निर्माण वह बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया है। डीओ दीपक सिंह ने बताया कि गंगानगर से गाय का दूध, मिश्रित दूध, मौसमी जूस, जयदेवी नगर से आइसक्रीम, शास्त्रीनगर से मिश्रित दूध, रोहटा रोड से मिल्क केक, टी लीव्स, सोया चाप, मिश्रित दूध समेत घी के नमूने जांच के लिए है। साफ-सफाई ठीक नहीं होने कई को नोटिस जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।