मशरक ग्रिड के मेंटेनेंस को लेकर बिजली आपूर्ति आज रहेगी बाधित
छपरा में मशरक ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के कारण रविवार को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बनियापुर प्रखंड के कोल्हुवा और हरपुर विद्युत उपकेंद्र भी प्रभावित होंगे। उपभोक्ताओं से...

छपरा, नगर प्रतिनिधि। मशरक ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के के लिए बिजली आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी । इस ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर बंद रहेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चिमी धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कारण बनियापुर प्रखंड के कोल्हुवा विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं हरपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति सुबह पांच बजे से नौ बजे के मध्य बाधित रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने विद्युत संबंधी कार्यों को ससमय कर लें। कार्य समाप्ति उपरांत मशरक ग्रिड से विद्युत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चिम में मदन कुमार ने बताया कि मशरक ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के कारण मशरक, पानापुर, तरैया, उसरी, इसुआपुर सब स्टेशन की बिजली भी सुबह पांच बजे से नौ बजे तक पूरी तरह से बाधित रहेगी।
उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ही समुचित प्रयास किया जा रहे हैं। जेपी की धरती से होगा बदलाव यात्रा का आगाज छपरा, एक संवाददाता। जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताबदियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा'का आगाज होगा। 20 मई को जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सर्किट हाउस में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'बिहार बदलाव यात्रा' का विवरण और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा किया गया।केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जाएगी। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 20 मई से अगले 120 दिनों तक बिहार के हर विधानसभा का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। इस अभियान की शुरुआत सिताबदियारा से इसलिए की जा रही है क्योंकि जेपी के आंदोलन से सत्ता परिवर्तन तो हुआ, लेकिन पिछले 35 सालों से बिहार की सत्ता पर काबिज उनके अनुयायियों ने उनके सपनों को पूरा नहीं किया। प्रेस वार्ता में जन सुराज के प्रदेश उपाध्यक्ष ललनजी, प्रदेश महासचिव सरवर अली, प्रदेश उपाध्यक्ष ए.के. द्विवेदी,प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, सारण जिला अध्यक्ष बच्चा राय, प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, उर्मिला सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना भवानी, राम पुकार मेहता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।