सुलतानपुर-पर्यावरण पार्क में फूड प्लाजा बनाने का मॉर्निंग वाकर्स ने किया विरोध
Sultanpur News - सुलतानपुर में पर्यावरण पार्क में दुकानें और फूड पार्क बनाने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। मॉर्निंग वॉकर्स ने एकजुट होकर कहा कि पेड़ों को नहीं काटने दिया जाएगा। कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने...

सुलतानपुर,संवाददाता। शनिवार की सुबह पर्यावरण पार्क में टहलने वाले लोगों ने पार्क में दुकान स्थापित करने और फूड पार्क बनाए जाने पर विरोध जताया है। कहा कि हरे पेड़ों पर आरा नहीं चलने दिया जाएगा। अगर दुकान बनी तो लड़ाई आरपार की होगी। मॉर्निंग वॉकर्स ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने पर्यावरण पार्क में हरे पेड़ों को काटकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना हे कि पर्यावरण पार्क में लगे पेड़ों को काटकर एक फूड प्लाजा लगभग 600 स्क्वायर फीट का बनाए जाने की तैयारी है।
इसके साथ-साथ पर्यावरण पार्क से सीता कुंड घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका परिषद दुकान बनाने का टेंडर कर दिया है। बहुत जल्द काम शुरु होने वाला है। इसके विरोध में काफी संख्या में मॉर्निंग वाकर्स ने पर्यावरण पार्क में विरोध किया। यहां पर वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह, अमित कुमार सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, सीलभद्र सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, रमेश उपाध्याय, आलोक अग्रवाल, अजय सिंह, सुनील अग्रवाल, रितेश पारोलिया, श्याम बहादुर सिंह, आरके पांडे, भाजपा नेता रेवती रमण तिवारी सहित लोग उपस्थित रहे। इनसेट: एक भी पेड़ काटा तो होगा आंदोलन : वरुण मिश्र सुलतानपुर। कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के पर्यावरण पार्क में व्यवसायिक दुकान/फ़ूड प्लाजा बनाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को पत्र देकर पार्क की मौलिकता से छेड़छाड़ के आरोप लगाया है। कहा कि पार्क में पहले से ही बीच में निर्माण कराया गया है। फिर भी नगरपालिका एक प्राकृतिक स्थान को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में आर्थिक लाभ के लिए परिवर्तित करना चाहती है। कहा कि इसके विरोध में वह शहरवासियों के साथ खड़े हैं। यदि पार्क में एक भी पेड़ काटा गया तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।