सुलतानपुर-मनरेगा में एक और खेल, होमगार्ड, शिक्षिका व दिव्यांग के नाम से जॉब कार्ड
Sultanpur News - भदैंया ब्लाक क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत रोजगार देने में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। मजदूरों के नाम में शिक्षिका, दिव्यांग और फालिस के शिकार व्यक्तियों का नाम शामिल किया...

भदैंया/सुलतानपुर। गरीब मजदूरों को रोजगार देने वाली मनरेगा भ्रष्ट्राचार के भेट चढ़ चुकी है। मजदूर को रोजगार मिले न मिले लेकिन पद पर आसीन लोग इस योजना से मालामाल जरूर हो रहें हैं। ऐसा एक और मामला भदैंया ब्लाक क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम सभा में सामने आया। यहां तालाब की खुदाई में खेल किया गया। जेसीबी से खुदाई कर मानव दिवस सृजित कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां तक भी ठीक था, भुगतान के लिए जो मस्टरोल विभाग को भेजा गया है, उसमें मजदूरों के नाम में शिक्षिका, होमगार्ड के साथ दिव्यांगों का ही नहीं फालिस मारने से बिस्तर पर पड़े व्यक्ति का भी नाम शामिल है।
भरथीपुर ग्राम पंचायत में स्थित तालाब (गाटा संख्या 61 में) की खुदाई का कार्य चल रहा है। गांव के सूत्रों की मानें तो कागजों में काम अप्रैल माह से शुरू है। इस दौरान मजदूरों की हाजिरी भी लगती रही। खुदाई रात के समय जेसीबी से कराई जा रही थी। दिन के समय वहां मजदूरों को लगाकर उनसे थोड़ा बहुत काम लिया गया। भ्रष्टाचार के खेल का पोल तब खुल गया, जब 1.50 लाख रुपये के भुगतान कराने के लिए मस्टर रोल ब्लॉक भेजा गया। मस्टर रोल में दर्शाए गए जाब कार्ड संख्या यूपी 50027016001/336 रघुनाथ तिवारी पुत्र रामचंद्र का नाम दर्ज है। रघुनाथ पेशे से होमगार्ड हैं, जिनकी ड्यूटी शहर में प्रति-दिन लगती है। इसी तरह से जॉब जॉबकार्ड संख्या यूपी 50027016001/395 अर्पणा त्रिपाठी पत्नी विजय शंकर, जो पेशे से एक शिक्षिका है, वह निजी स्कूल में पढ़ाती हैं। जाब कार्ड संख्या यूपी 50027016001/384 प्रभात शर्मा के नाम पर है, जो दिव्यांग है, ग्रामीणों की मानें तो वो फावड़ा चलाना तो दूर उठा भी नहीं सकते। इसी तरह से पैरालाइसिस के शिकार (फालिस) लहूरीराम पुत्र ठाकुरदीन के नाम से जॉबकार्ड खोला गया है, इनका जॉब संख्या यूपी 50027016001/395 है। इसके साथ ही अलावा दुकानदार गणेश पुत्र जेठूराम के नाम से भी जॉब कार्ड खोला गया है, जिसका नंबर यूपी 50027016001/386 व दुकानदार प्रमोद कुमार शुक्ला पुत्र त्रिभुवनदत्त शुक्ला का जॉबकार्ड संख्या यूपी 50027016-001/398 है। इन सभी तथाकथित मजदूरों को 14-14 दिन का कार्य दिवस दिखाया गया है। साथ ही 3163-3163 रुपये के भुगतान के लिए डोगल लगाया गया है। प्रस्तुत किए गए ये नाम सिर्फ बानगीभर हैं। ऐसे दर्जनों की संख्या में मजदूर है, जो करते कुछ और है, लेकिन कागजों में वो मनरेगा मजदूर अवश्य हैं। कोट जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई : बीडीओ इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देवनायक सिंह, बीडीओ भदैंया। इनसेट कोई जवाब नहीं दिए प्रधान प्रतिनिधि वैसे तो भरथीपुर ग्राम पंचायत की प्रधान कृष्णा देवी हैं। लेकिन उनका सारा काम उनके पुत्र धीरेंद्र मिश्रा देखते है। बात करने पर धीरेंद्र मिश्रा कुछ बोलने से इंकार किए। बोले अब सूची देखकर ही वो कुछ बता सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।