पिस्टल के बल पर सीएसपी से 15 हजार लूटे
मोतीपुर के सीएसपी केंद्र से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 15 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल तानी। घटना के बाद बदमाश बंजरिया की ओर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहा मलंग चौक स्थित सीएसपी केंद्र से शनिवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने 15 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर सीएसपी संचालक मो. साहिल के भाई मो. इरफान पर पिस्टल तान दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश पिस्टल लहराते हुए बंजरिया की ओर भाग गए। सूचना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी कथैया पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। मो. इरफान ने पुलिस को बताया कि शाम करीब साढ़े तीन बजे उसका भाई मो. साहिल सीएसपी केंद्र में बैठा कर मोतीपुर चला गया। इसी दौरान मोतीपुर की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर बैठा था, जबकि दो बदमाश केंद्र के अंदर घुस गए।
पिस्टल के बल पर कैश काउंटर में रखा 15 हजार और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर हत्या की धमकी देते हुए भाग गए। डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि 15 हजार नकद और मोबाइल लूटा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।