barmer shiv sho said take off my uniform while mla bhati responded has your conscience and duty died बाड़मेर शिव SHO बोले मैं वर्दी उतार देता हूं,​विधायक भाटी बोले ईमान धर्म मर गया क्या!, Barmer Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़बाड़मेरbarmer shiv sho said take off my uniform while mla bhati responded has your conscience and duty died

बाड़मेर शिव SHO बोले मैं वर्दी उतार देता हूं,​विधायक भाटी बोले ईमान धर्म मर गया क्या!

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में पावर ग्रिड कंपनी द्वारा बिजली लाइन और पोल बिछाने के दौरान मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को डिटेन करने पर राजनीतिक माहौल गरमा गया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी इस कार्रवाई के विरोध में थाने पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 17 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
बाड़मेर शिव SHO बोले मैं वर्दी उतार देता हूं,​विधायक भाटी बोले ईमान धर्म मर गया क्या!

राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव क्षेत्र में पावर ग्रिड कंपनी द्वारा बिजली लाइन और पोल बिछाने के दौरान मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीणों को डिटेन करने पर राजनीतिक माहौल गरमा गया। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी इस कार्रवाई के विरोध में थाने पहुंच गए और पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने पुलिस पर कंपनियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

मामला मणिहारी गांव का है, जहां ग्रामीण अपनी जमीन पर हो रहे काम के बदले मुआवजा मांग रहे थे। मुआवजा न मिलने पर विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों में से एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने डिटेन कर लिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद बढ़ गया। वायरल वीडियो में पुलिस को लोगों को घसीटते हुए देखा गया, जिससे नाराज विधायक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।

धरने के दौरान विधायक भाटी ने पुलिस अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा कि "आप लोगों में ईमान-धर्म नहीं बचा, सरकार से वेतन लेते हो और कंपनियों की नौकरी कर रहे हो।" उन्होंने SHO मनीष देव से तीखी बहस में यहां तक कह दिया कि "वर्दी उतार दो और नौकरी छोड़ दो।"

इस दौरान SHO मनीष देव ने भी विधायक को जवाब देते हुए कहा, "आप 100 लोगों के सामने हमारे बारे में कुछ भी कह रहे हो, जबकि आपने हमारा पक्ष सुना ही नहीं।" उन्होंने कहा कि सारी कार्रवाई रिकॉर्ड में है और वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।

धरने पर बैठे विधायक ने पुलिस पर "दादागिरी" करने का आरोप लगाया और कहा कि "गरीब जनता पर लाठियां बरसाई जा रही हैं जबकि कंपनियों के इशारे पर काम हो रहा है।" उन्होंने एक महिला का उदाहरण देते हुए कहा कि "दो माह के बच्चे के साथ उसकी मां को डिटेन किया गया, क्या इंसानियत मर गई है?"

रामसर डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि बिजली लाइन बिछाने का काम चल रहा था और मुआवजे को लेकर विरोध हुआ, जिसके चलते चार लोगों को डिटेन किया गया। फिलहाल विधायक से बातचीत जारी है और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।