Groom Goes Missing Hours Before Wedding Family Distraught After 17 Days सत्रह दिन से गायब दूल्हे की परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGroom Goes Missing Hours Before Wedding Family Distraught After 17 Days

सत्रह दिन से गायब दूल्हे की परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Sambhal News - सत्रह दिन पहले बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार गायब हो गया था। उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 17 दिन बाद भी पुलिस दूल्हे का पता नहीं लगा सकी है, जिससे परिवार की महिलाएं रो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 17 May 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
सत्रह दिन से गायब दूल्हे की परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

थाना क्षेत्र में सत्रह दिन पहले बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा सेंविंग कराने के बहाने गायब हो गया था। पीड़ित पिता की शिकायत पर उसी दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। वहीं गुमशुदा हुए युवक का सत्रह दिनों तक कहीं अता-पता न लगने पर परिवार की महिलाओं का रो-रोकर कर बुरा हाल है। जबकि दूल्हे की मां बेटे के गम में खाना पीना भूल गई है। थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव के रहने वाले नीरज कुमार की जलेसर थाना क्षेत्र के मोजजिन्नपुर गांव के रहने वाले काशीराम की बेटी कविता कुमारी से शादी होनी थी। इसको लेकर 30 अप्रेल की शाम चार बजे करीब हरगोविंदपुर गांव से बरात जलेसर को रवाना होनी थी।परन्तु

बारात जाने से चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार जुनावई कस्बे में सेंविंग कराने हेतु आया था। परन्तु नीरज कुमार शाम सात बजे तक घर वापस नहीं हुआ। परिवार वालों के द्वारा तीन चार घंटे बाद कस्बे के बाल काटने वाले दुकानों पर तलाश की गई। परन्तु शाम सात बजे तक नीरज का पता न चलने पर पिता सुखराम सिंह ने उसी दिन थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी समय से थाना पुलिस गायब हुए दूल्हे की तलाश में जुटी हुई है। परन्तु सत्रह दिन बीत जाने के उपरांत भी थाना पुलिस अभी तक नीरज का पता नहीं लगा सकी है। जबकि दूल्हे की खोज बीन में थाना पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के साथ ही मार्केट एवं इधर-उधर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। जबकि थाना पुलिस अभी तक उसका कहीं भी अता-पता नहीं लगा सकी है। इधर नीरज के परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे के गम में मां खाना पीना भी भूल गई है। सोते हुए सपने में भी बेटे को याद कर एक साथ रो उठती है। थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी ने बताया कि सीडीआर निकालने पर परिवार के लोगों की नीरज के फ़ोन पर बात की गई है। परन्तु नीरज ने परिवार के लोगों से बिना बात किए ही फोन स्विच ऑफ कर दिया था। वहीं नीरज कुमार के नम्बर से चिकित्सकों से बात करने के कारण सीडीआर में अधिकांश सर्जरी करने वाले चिकित्सकों के नम्बर ही आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।