Abbott India announced 475 rupees per share dividend stock skyrocket हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड देने का ऐलान, स्टॉक खरीदने की मची लूट, ₹1167 चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Abbott India announced 475 rupees per share dividend stock skyrocket

हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड देने का ऐलान, स्टॉक खरीदने की मची लूट, ₹1167 चढ़ा भाव

कंपनी ने बीते गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका प्रॉफिट करीबन 28% चढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड देने का ऐलान, स्टॉक खरीदने की मची लूट, ₹1167 चढ़ा भाव

Stock Dividend: एबॉट इंडिया के शेयर (Abbott India) आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% से अधिक चढ़कर 31538.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 30371.20 रुपये है। यानी एक दिन में इसमें 1,167 रुपये की तेजी आई। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने बीते गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका प्रॉफिट करीबन 28% चढ़ गया। इसके अलावा कंपनी ने अब तक सबसे मेगा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹475 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

क्या है डिटेल

कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड मेंबर ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹475 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड आगामी 81वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 25 जुलाई, 2025 तय की है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेंड का भुगतान 18 अगस्त, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, भारत की इन कंपनी के शेयर बने रॉकेट, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:रॉकेट बना डिफेंस कंपनी का यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹141 पर आया भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

कंपनी ने मजबूत मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कुल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.9% बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया, जो कि स्वस्थ राजस्व वृद्धि और मजबूत परिचालन दक्षता के कारण संभव हुआ। Q4FY25 के लिए राजस्व ₹1,604.6 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹1,438.6 करोड़ से 11.5% अधिक है। EBITDA साल-दर-साल 30% बढ़कर ₹428.5 करोड़ हो गया, जो मजबूत लागत नियंत्रण और उच्च मात्रा को दर्शाता है। ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 22.9% से तेजी से बढ़कर 26.7% हो गया, जो कंपनी की बेहतर लाभप्रदता प्रोफ़ाइल को रेखांकित करता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।