Air India appeals to the government to cancel the Indigo Turkish Airlines deal एयर इंडिया की सरकार से अपील, कैंसिल की जाए इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Air India appeals to the government to cancel the Indigo Turkish Airlines deal

एयर इंडिया की सरकार से अपील, कैंसिल की जाए इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील

Boycott Turkey Impact: बायकॉट तुर्की ट्रेंड के बीच अब एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।

Varsha Pathak रॉयटर्सFri, 16 May 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
एयर इंडिया की सरकार से अपील, कैंसिल की जाए इंडिगो-टर्किश एयरलाइंस डील

Boycott Turkey Impact: बायकॉट तुर्की ट्रेंड के बीच अब एयरलाइन कंपनी इंडिगो की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। खबर है कि एयर इंडिया ने सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीजिंग डील पर रोक लगाने की अपील की है। रॉयटर्स के अनुसार, एयर इंडिया ने कहा है कि यह डील नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इससे भारतीय एविएशन कंपनियों को नुकसान पहुंचा सकता है। 2023 से इंडिगो ने सरकारी समर्थित तुर्की एयरलाइंस के साथ लीजिंग डील की है। इसके तहत इंडिगो को नई दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल रूट्स पर उड़ान भरने के लिए पायलटों और कुछ चालक दल के साथ दो विमान उपलब्ध कराए गए हैं।

हर 6 महीने में होता है रिव्यू

बता दें कि इस डील को हर 6 महीने पर रिन्यू करना होता है। यानी इसे हर छह महीने में नए सिरे से अप्रूव कराना होता है। अब एयर इंडिया ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लीजिंग डील के आगे बढ़ाने से रोकने के लिए कहा है। एयर इंडिया ने तर्क दिया है कि इससे तुर्की को फायदा पहुंच रहा है और भारत के एविएशन सेक्टर को नुकसान पहुंच रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान लीजिंग डील ने तुर्की में "सीट कैपासिटी में बढ़ोतरी" की है, जिससे उस देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।

ये भी पढ़ें:20 मई से ओपन हो रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹216, ग्रे मार्केट में ₹63 प्रीमियम पर
ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलान, ₹60 से कम का भाव, आपका है दांव

क्या है मामला

बता दें कि भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष में तुर्की ने पाकिस्तान का सपोर्ट किया। इसके बाद भारत में बायकॉट तुर्की ने नया जंग छेड़ दिया। इस बीच, भारतीय लगातार अपनी छुट्टियां रद्द कर रहे हैं। सप्ताहभर में 60% बुकिंग्स कैंसिल हो गई। भारत सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सेवा फर्म सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।