Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsFIR Against Secretary Rajkumar Mishra in Pratapgarh for Non-Compliance
सेक्रेटरी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने तत्कालीन सेक्रेटरी राजकुमार मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। राजकुमार मिश्र को कार्यभार नहीं सौंपने के कारण यह कदम उठाया गया है, जबकि सुधीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 08:21 PM

प्रतापगढ़,संवाददाता। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने विकास खंड बाबागंज के तत्कालीन सेक्रेटरी राजकुमार मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश बीडीओ और एडीओ पंचायत को दिया है। बता दें कि उक्त सेक्रेटरी की तैनाती कुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लरु और गोविंदनगर में थी लेकिन इन्हें हटाने और इनके स्थान पर सेक्रेटरी सुधीर कुमार यादव को कार्यभार ग्रहण कराने का अनुमोदन डीएम और सीडीओ की ओर से किया गया था लेकिन बार बार निर्देश के बाद भी सेक्रेटरी राजकुमार मिश्र ने कार्यभार नहीं सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।