Ajay Kant Saini Chairs Meeting on E-Office Implementation in Ayodhya प्राथमिकता के आधार पर हो ई आफिस संचालन , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAjay Kant Saini Chairs Meeting on E-Office Implementation in Ayodhya

प्राथमिकता के आधार पर हो ई आफिस संचालन

Ayodhya News - अयोध्या में अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली को मंडल स्तर पर लागू करने के लिए बैठक आयोजित की गई। सैनी ने सभी विभागों में पत्रावलियों के प्रेषण को ई-ऑफिस के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिकता के आधार पर हो ई आफिस संचालन

अयोध्या ,वरिष्ठ संवाददाता। अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी की अध्यक्षता में ई-ऑफिस प्रणाली को मंडल स्तर पर संचालित किए जाने के संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा ई-ऑफिस संचालन के संबंध में नियमित समीक्षा की जा रही है। निर्देश दिए गए हैं की सभी विभागों में पत्रावलियों का प्रेषण ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाना सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में मंडल स्तरीय अधिकारियों को ऑफिस प्रणाली में पत्रावलियों का प्रस्तुतीकरण किस प्रकार किया जाना है के संबंध में एक संक्षिप्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एनआईसी के प्रतिनिधि अरुण सैनी ने ई-ऑफिस के संबंध में संपूर्ण जानकारी साझा की। अपर आयुक्त ने कहा कि ई-ऑफिस के संबंध में कोई टेक्निकल दिक्कत आती है तो एनआईसी में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ कार्यालय में ई-ऑफिस का संचालन प्राथमिकता पर कराया जाए और पत्रावलियों का प्रेषण ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या, जे डी कृषि, एडी हेल्थ, संभागीय परिवहन अधिकारी सहित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।