Iris Clothings Ltd declared 11 ratio of bonus share price under 60 rupees 1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलान, ₹60 से कम का भाव, आपका है दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Iris Clothings Ltd declared 11 ratio of bonus share price under 60 rupees

1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलान, ₹60 से कम का भाव, आपका है दांव

अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको एक और शेयर फ्री में मिलेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलान, ₹60 से कम का भाव, आपका है दांव

Bonus Share: रेडीमेड गारमेंट कंपनी आइरिस क्लोथिंग्स के शेयर (Iris Clothings Ltd) अगले सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी ने मौजूदा शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर देने की घोषणा की है। कंपनी ने 16 मई को मीडिया रिलीज में मौजूदा शेयरधारकों को ₹2 प्रत्येक के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के 1:1 रेशियों में बोनस इश्यू देने की घोषणा की। इसका मतलब है कि अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर हैं तो आपको एक और शेयर फ्री में मिलेंगे। कंपनी के शेयर आज 3% तक गिरकर 58.01 रुपये पर आ गए थे।

मार्च तिमाही के नतीजे

कपड़ा कंपनी ने 15 मई को अपने Q4FY25 के नतीजों की घोषणा की, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹3.49 करोड़ की तुलना में कर के बाद अपने लाभ (PAT) में 28.6 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि के साथ ₹4.48 करोड़ की वृद्धि दर्ज की गई। PAT मार्जिन में 284.3 बीपीएस YoY की वृद्धि हुई और यह Q4FY25 में 11.1 प्रतिशत हो गया, जबकि Q4FY24 में यह 8.3 प्रतिशत था। ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 15.8 प्रतिशत बढ़कर ₹7.1 करोड़ से ₹8.23 करोड़ हो गया, जबकि ईबीआईटीडीए मार्जिन सालाना आधार पर 354.7 बीपीएस बढ़कर वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 20.4 प्रतिशत हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 16.9 प्रतिशत था। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय, हालांकि, पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 4.3 प्रतिशत घटकर 40.33 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 42.14 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹360 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹50,000 पर जाएगा यह शेयर, खरीदो
ये भी पढ़ें:ट्रंप ट्रेड वॉर के बीच भारत को बड़ा फायदा! दुनियाभर के निवेशकों का बना फेवरट

कंपनी ने क्या कहा

आइरिस क्लोथिंग्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) संतोष लाढ़ा ने कहा, "पूरे साल में हमें इनपुट लागत से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा; हालांकि, हमने Q4FY25 में सुधार देखा, जो हमारी बेहतर परिचालन लाभप्रदता से स्पष्ट है।" लाढ़ा ने कहा, "हमारे B2B सेगमेंट ने विकास को गति दी, जहां हमने तिमाही के दौरान 9 नए डिस्ट्रिब्यूटर्स जोड़े हैं। हाल ही में, हमने राइट्स इश्यू के जरिए से 47.5 करोड़ रुपये की पूंजी भी सफलतापूर्वक जुटाई है, जिसे हमारी विकास पहलों का समर्थन करने के लिए रणनीतिक रूप से आवंटित किया जाएगा।" लाधा ने कहा, "वित्त वर्ष 26 को देखते हुए, हम अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 38,000 पीस प्रतिदिन तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।