Foreign funds return to India as trump trade era trade bets boost equities ट्रंप ट्रेड वॉर के बीच भारत को होगा बड़ा फायदा! दुनियाभर के निवेशकों का बना फेवरेट, क्या है दिग्गजों की राय, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Foreign funds return to India as trump trade era trade bets boost equities

ट्रंप ट्रेड वॉर के बीच भारत को होगा बड़ा फायदा! दुनियाभर के निवेशकों का बना फेवरेट, क्या है दिग्गजों की राय

ग्लोबल फंड भारत में पैसा लगा रहे हैं, अरबों डॉलर के कॉरपोरेट फाइनेंसिंग डील कर रहे हैं और शेयर की कीमतें सात महीने के हाई पर पहुंच गई हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ट्रेड वॉर के बीच भारत को होगा बड़ा फायदा! दुनियाभर के निवेशकों का बना फेवरेट, क्या है दिग्गजों की राय

ग्लोबल फंड भारत में पैसा लगा रहे हैं, अरबों डॉलर के कॉरपोरेट फाइनेंसिंग डील कर रहे हैं और शेयर की कीमतें सात महीने के हाई पर पहुंच गई हैं। निवेशकों ने शर्त लगाई है कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर में विजेता बनकर उभर सकती है। इस सप्ताह अक्टूबर के बाद से एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, इस आशावाद से प्रेरित होकर कि ट्रंप की पॉजिटिव टिप्पणियों के बाद भारत अमेरिका के साथ सौदा करने वाले पहले देशों में से एक हो सकता है।

अंबानी से शापूरजी पल्लोनजी तक को मिला लोन

इधर, कॉरपोरेट इंडिया ने गति पकड़ ली है- शापूरजी पल्लोनजी समूह ने 3.4 बिलियन डॉलर का प्राइवेट लोन हासिल किया। वहीं, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2.98 बिलियन डॉलर के बराबर का लोन हासिल किया, जो वैश्विक निवेशकों के लिए देश के कॉरपोरेट लोन की बढ़ती अपील को रेखांकित करता है।

ये भी पढ़ें:गिर गया इस दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में हलचल, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:भारत में प्रोडक्शन बंद करेगा Apple? कंपनी को झेलना पड़ेगा भारी नुकसान!

क्या कहते हैं जानकार

इस बीच, मुंबई में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नरम रुख भी तेजी के मूड का समर्थन कर रहा है - बॉन्ड यील्ड तीन साल से अधिक समय में अपने सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग में नेटिक्सिस के वरिष्ठ अर्थशास्त्री त्रिन्ह गुयेन ने कहा, "अगर भारत सही तरीके से खेलता है तो वह ट्रंप 2.0 का बड़ा विजेता बन सकता है। भारत बॉन्ड में उच्च प्रतिफल और इक्विटी निवेशकों के लिए पूंजी पर अच्छा रिटर्न दोनों प्रदान करता है।" फ्रैंकलिन टेम्पलटन और फेडरेटेड हर्मीस सहित वैश्विक फंड मैनेजरों के बीच भावना में बदलाव तेजी से हुआ है।

बोफा का सर्वे

बोफा सिक्योरिटीज के हालिया सर्वेक्षण के अनुसार, इस क्षेत्र में निवेश करने वाले एशियाई फंड मैनेजरों के बीच स्थानीय शेयर सबसे पसंदीदा दांव बनकर उभरे हैं। अक्टूबर और फरवरी के बीच 25 बिलियन डॉलर से अधिक भारतीय शेयर बेचने के बाद, निवेशकों ने इस तिमाही में व्यापार युद्ध से प्रेरित अस्थिरता और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बावजूद 2.5 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया। वैश्विक शेयरों में गिरावट के कारण 7 अप्रैल को निफ्टी गेज कई महीनों के निचले स्तर के करीब था, लेकिन अब यह सितंबर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 5% के भीतर है। वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के इस दौर में निवेशक भारत की ओर अपेक्षाकृत सुरक्षित दांव के रूप में आकर्षित हो रहे हैं, जिसका श्रेय देश की अधिक अंतर्मुखी अर्थव्यवस्था को जाता है। डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड के मैक्रो रणनीतिकार वेई लियांग चांग ने कहा, "वैश्विक व्यापार अनिश्चितताओं के बीच, भारत का बड़ा घरेलू बाजार, बढ़ता मध्यम वर्ग और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की संभावनाएं वैश्विक निवेशकों की भारतीय ऋण में रुचि बढ़ाने में मदद करेंगी।"

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।