Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsMass Kirtan Celebration in Baratand Community Unites for Spiritual Festivity
मासव्यापी कीर्तन का हुआ समापन
सारवां,प्रतिनिधि।प्रखंड के बाराटांड़ में युवा कीर्तन मंडली द्वारा मास व्यापी कीर्तन का विधिवत समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूरे
Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 17 May 2025 04:26 AM

सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड के बाराटांड़ में युवा कीर्तन मंडली द्वारा मास व्यापी कीर्तन का विधिवत समापन शुक्रवार को धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पूरे गांव में घर-घर जाकर हरि कीर्तन करते हुए हरिलूट किया गया। लोगों ने महाप्रसाद चना चुनकर खाया। इस अवसर पर संजय सिंह, दीपू सिंह, जयप्रकाश यादव, तारक सिंह, विकास सिंह, राजू सिंह, प्रदीप राउत, विक्की राउत, अंसू यादव, प्रियांसु यादव, सीपू, समन, आकाश सूरज, दिलखुश,आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।