गोल्फ कार्ट सेवा के लिए मिली सहमति
Prayagraj News - प्रयागराज में संगम तट पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए मेला प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है। साथ ही, सफाई कर्मियों की तैनाती और आवश्यक सुविधाओं की मंजूरी...

प्रयागराज। संगम तट पर बुजुर्ग श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचाने के लिए गोल्फ कार्ट सेवा शुरू करने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने टेंडर निकाला है। एपेक्स कमेटी की बैठक के दौरान मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को इस बात से अवगत कराया कि मेला क्षेत्र में साल भर विकास के लिए इसका टेंडर भी निकाल दिया गया है। इसके साथ ही हॉपऑन सेवा भी संचालित की जाएगी। जिस पर शासन ने अपनी सहमति भी दी है। स्वच्छ महाकुम्भ के आयोजन के बाद अब संगम क्षेत्र की सालभर सफाई के लिए 500 सफाईकर्मी वर्ष पर्यंत तैनात रहेंगे।
शुक्रवार को लखनऊ में एपेक्स कमेटी ने इसे मंजूरी दे दी है। महाकुम्भ के बाद लगभग 25 करोड़ के बजट की मंजूरी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने 25 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा था। जिसमें कर्मचारियों की तैनाती, जमीन समतलीकरण और बैरिकेडिंग लगाने का काम कराया गया था। इन सभी कार्यों पर 25 करोड़ रुपये खर्च हुआ था। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इसके लिए बजट का प्रस्ताव दिया, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी। इसके साथ ही वर्ष पर्यंत कुछ सेवाओं को बहाल करने के लिए कहा। जिसमें सफाईकर्मियों की तैनाती, मेला क्षेत्र में शौचालय व पेयजल की सुविधाओं को मंजूरी देने की बात थी। सभी प्रस्तावों पर मंजूरी मिल गई है। ऑनलाइन बैठक में प्रयागराज से मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मौजूद रहे। मेलाधिकारी ने बताया कि बैठक में जो प्रस्ताव दिए गए थे, उसे मंजूरी मिल गई है। सालभर सफाईकर्मियों की तैनाती रहेगी। महाकुम्भ के दौरान कराए गए कार्यों के लिए पुनरीक्षित बजट को भी मंजूरी मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।