IPL 2025 का रीस्टार्ट आज से, जानिए क्या है इस सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल
IPL 2025 का रीस्टार्ट आज यानी शनिवार 17 मई से होने जा रहा है। इस सीजन के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल क्या है? ये जान लीजिए। कुल 17 मैच फाइनल समेत इस सीजन खेले जाने हैं, जिनमें 13 मैच लीग फेज के शामिल हैं।

IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों की शुरुआत आज से हो रही है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच मिलिट्री टेंशन के कारण आईपीएल के 18वें सीजन को 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 8 मई का मैच भी पूरा नहीं हुआ था, जो फिर से खेला जाएगा। इससे पहले जान लीजिए कि आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट पर शेड्यूल कैसा है? कौन सी टीम कब और कहां मुकाबले खेलने वाली है।
आईपीएल के 18वें सीजन की रुकावट के बाद नई शुरुआत आज यानी शनिवार 17 मई से होने वाली है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। आईपीएल के प्लेऑफ्स के मुकाबले भी आगे खिसका दिए गए हैं।
पहले फाइनल का आयोजन 25 मई को होना था, लेकिन अब ये मंगलवार 3 जून को आयोजित होगा। हालांकि, पहले दूसरा क्वॉलिफायर और फाइनल कोलकाता में आयोजित होना था, लेकिन अब किसी अन्य शहर में इसका आयोजन होगा। इसका ऐलान बीसीसीआई आने वाले वक्त में करेगी। क्वॉलिफायर वन और एलिमिनेटर मैच के वेन्यू की भी घोषणा नहीं हुई है।
IPL 2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल
17 मई (शनिवार) – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)
18 मई (रविवार) – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर)
18 मई (रविवार) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
19 मई (सोमवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)
20 मई (मंगलवार) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)
21 मई (बुधवार) – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)
22 मई (गुरुवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद)
23 मई (शुक्रवार) – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)
24 मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर)
25 मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)
25 मई (रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली)
26 मई (सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर)
27 मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (7:30 बजे, लखनऊ)
29 मई (गुरुवार) – क्वॉलिफायर 1 (7:30 बजे)
30 मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 बजे)
01 जून (रविवार) – क्वॉलिफायर 2 (7:30 बजे)
03 जून (मंगलवार) फाइनल (7:30 बजे)