District Athletics Meet 2025 Registration Begins Over 1000 Athletes Expected जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट के आयोजन की रणनीति तय, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDistrict Athletics Meet 2025 Registration Begins Over 1000 Athletes Expected

जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट के आयोजन की रणनीति तय

सीतामढ़ी में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक में विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2025 के आयोजन की रणनीति पर चर्चा हुई। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद होगा। पंजीकरण 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
जिलास्तरीय एथलेटिक्स मीट के आयोजन की रणनीति तय

सीतामढ़ी। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2025 के आयोजन की रणनीति पर चर्चा हुई। इसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2025 का आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कराए जाने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में करने का फैसला कोर कमेटी द्वारा गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभय प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से जारी है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।

इसके लिए युवा व छात्र-छात्राएं सुनील कुमार, लिपिक रेड क्रॉस भवन सीतामढ़ी से सम्पर्क कर निर्धारित शुल्क के साथ सहज तरीके से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 9852151512 जारी किया गया। मौके पर एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार, तकनीकी प्राधिकारी रंजीत कुमार सिंह, हरिशंकर प्रसाद सचिव जिला खो-खो संघ, डॉ. हिमांशु, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, आयोजन सचिव ध्रुव किशोर महतो, आयोजन कोषाध्यक्ष संजीत झा, राज किशोर महतो, सुरज वर्मा, कार्यालय सहायक सुनील कुमार समेत विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, निदेशक आदि मौजूद थे। एक हजार से उपर खिलाड़ियों के सहभागिता कराया जाएगा: जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैठक में सचिव संजीव कुमार ने बताया कि विभा प्रसाद मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2025 में भी एक हजार से उपर खिलाड़ियों के भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक वर्ष जिले के विभिन्न स्कूल, क्लब एवं स्वतंत्र कोटि के लगभग 900 से 1000 खिलाड़ियों की सहभागिता होती रही है। जिला प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला का नेतृत्व करते हैं और अपना दम खम दिखाते हैं। अफलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें श्री सुनील कुमार, रेड क्रॉस भवन, गोइन्का कॉलेज के सामने, सीतामढ़ी। सरकारी स्कूलों के बच्चों की होगी सहभागिता: जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के सरकारी विद्यालय की भी सहभागिता हो सके जिसके लिए सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर समेत नगर विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार, रीगा विधायक सह मंत्री मोतीलाल प्रसाद एवं बथनाहा विधायक अनिल कुमार ने अपने-अपने स्तर से डीएम व डीईओ को पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया था। ताकि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके। इसके आलोक में डीईओ ने पत्रांक 1059, सात मई 2025 के माध्यम से जिले के सभी बीईओ को निदेशित किया है कि अपने प्रखंड के मध्य विद्यालय ,उच्च विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से निर्देशित कर प्रतियोगिता में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा है। शिक्षा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में स्कूलों में चल रही प्रतिभा खोज योजना ‘मशाल में बच्चों की प्रतिभागीता को इस तरह के आयोजन से बल मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।