Borana Weaves IPO open from 20 may price band 216 rupees gmp rs 63 20 मई से ओपन हो रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹216, ग्रे मार्केट में अभी से ₹63 प्रीमियम पर शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Borana Weaves IPO open from 20 may price band 216 rupees gmp rs 63

20 मई से ओपन हो रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹216, ग्रे मार्केट में अभी से ₹63 प्रीमियम पर शेयर

Borana Weaves IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
20 मई से ओपन हो रहा इस कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹216, ग्रे मार्केट में अभी से ₹63 प्रीमियम पर शेयर

Borana Weaves IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। कपड़ा बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने 145 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस दायरा तय किया है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 63 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 279 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी निवेशकों को लिस्टिंग 30% तक का मुनाफा हो सकता है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इश्यू 20 मई को आवेदन के लिए पूंजी बाजार में आएगा, जबकि एंकर यानी बड़े निवेशकों के लिए बोली 19 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। निर्गम 22 मई को बंद होगा। प्राइस दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) से लगभग 144.89 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। निवेशक न्यूनतम 69 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह पूरी तरह से 67.08 लाख इक्विटी शेयर का एक नया निर्गम है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर बोनस देने का ऐलान, ₹60 से कम का भाव, आपका है दांव
ये भी पढ़ें:₹360 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹50,000 पर जाएगा यह शेयर, खरीदो

कंपनी की योजना

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने, कार्यशील पूंजी की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बोराना वीव्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मांगीलाल अंबालाल बोराना ने कहा, ‘‘यह कदम उत्पाद की गुणवत्ता और परिचालन दक्षता पर ध्यान केंद्रित करते हुए परिचालन को बढ़ाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है।’’

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।