Stock to buy page indus share may go up to 50000 rupees expert says buy ₹360 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹50,000 पर जाएगा यह शेयर, खरीदो..होगा मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy page indus share may go up to 50000 rupees expert says buy

₹360 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹50,000 पर जाएगा यह शेयर, खरीदो..होगा मुनाफा

Stock To Buy: अगर आप किसी क्वालिटी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
₹360 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹50,000 पर जाएगा यह शेयर, खरीदो..होगा मुनाफा

Stock To Buy: अगर आप किसी क्वालिटी शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। शेयर बाजार के एनालिस्ट इन दिनों पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शुक्रवार 16 मई की शाम को जॉकी इंडिया की मूल कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Page Industries) पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया, जिससे वह इस शेयर के लिए ₹50,000 से अधिक का टारगेट रखने वाली छठी ब्रोकरेज फर्म बन गई। बता दें कि कंपनी का आईपीओ मार्च, 2007 में ₹360 के भाव पर आया था।

क्या है डिटेल

मॉर्गन स्टेनली ने पेज इंडस्ट्रीज के लिए अपने मूल्य लक्ष्य को ₹46,444 से बढ़ाकर ₹52,064 कर दिया है। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की सूचना दी गई। मोतीलाल ओसवाल (₹57,500) और एलारा कैपिटल (₹52,268) के बाद यह पेज इंडस्ट्रीज के लिए तीसरा सबसे बड़ा टारगेट प्राइस है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि पेज इंडस्ट्रीज के प्रबंधन का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2026 में उच्च-एकल-अंकीय वॉल्यूम वृद्धि हासिल करना है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि चौथी तिमाही में सकल मार्जिन में सुधार कच्चे माल की कीमतों और उत्पादन क्षमता में स्थिरता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप ट्रेड वॉर के बीच भारत को बड़ा फायदा! दुनियाभर के निवेशकों का बना फेवरट
ये भी पढ़ें:गिर गया इस दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में हलचल, आपका है दांव?

कंपनी की योजना

पेज इंडस्ट्रीज के प्रबंधन ने कंपनी के ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) मार्जिन मार्गदर्शन को 19-21% पर बनाए रखा। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मार्केटिंग खर्च कुल बिक्री के 4-5% से अधिक होगा, और तकनीक में निवेश भी। इसने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी की ई-कॉमर्स वृद्धि 41% थी, जिसमें कुल मिलाकर 10% से अधिक की प्रमुखता थी। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि सभी चैनलों में EBITDA मार्जिन समान है। बता दें कि पेज इंडस्ट्रीज ने अपने कुल चौथी तिमाही के रेवेन्यू 10.6% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष के ₹993 करोड़ से ₹1,098 करोड़ थी। इसका शुद्ध लाभ एक साल पहले की अवधि से 50% से अधिक बढ़कर ₹164 करोड़ हो गया। इसका EBITDA पिछले वर्ष के ₹235.3 करोड़ से 43% रहा और इसका मार्जिन 16.6% से बढ़कर 21.4% हो गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए ₹200 प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी, जिससे पूरे वर्ष के लिए कुल भुगतान ₹900 प्रति शेयर हो गया। स्टॉक पर कवरेज करने वाले 22 विश्लेषकों में से आठ ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, चार ने 'होल्ड' रेटिंग दी है और 10 ने 'बेचें' रेटिंग दी है।

शेयरों के हाल

शुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 1.9% बढ़कर 47,845 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। पिछले महीने में स्टॉक में 7% की बढ़ोतरी हुई है। सालभर में यह शेयर 40% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 175% तक चढ़ गया। इसका मैक्सिमम रिटर्न 17,503% है। 16 मार्च 2007 को इस शेयर की कीमत 271 रुपये थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।