जिले में नए प्रस्तावित सर्किल रेट पर आई नौ आपत्तियां
Shamli News - जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर तीन तहसीलों से नौ आपत्तियां आई हैं। इनका निस्तारण 19 मई को एक बैठक में किया जाएगा। अधिकांश आपत्तियां आवासीय और कृषि भूमि के रेट को लेकर हैं। नए सर्किल रेट 20 मई के...

जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर तीनों तहसीलों से नौ आपत्तियां आई है। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही नए सर्किल रेट फाइनल किए जायेंगे। इसको लेकर आगामी 19 तारीख में प्रशासनिक बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आपत्तियों के निस्तारण पर विचार विमर्श होगा। अधिकांश आपत्तियां आवासीय एवं कृषि भूमि के रेट को लेकर दर्ज कराई गई है। तीनों तहसीलों से आपत्तियों को एकत्रित कर इन्हें एडीएम वित्त के समक्ष रखा जायेगा। 20 मई के बाद नए सर्किल रेट फाइनल किए जायेंगे। जिले में तीन साल बाद भूमि के नए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है।
इसके तहत जनपद की तीनों तहसीलों के बाजारी रेट के अनुरूप सकिल रेट दरों को रिवाइज किया गया है। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों को जारी करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्टांप संपत्ति मूल्यांकन की नई प्रस्तावित दरे जारी की जा रही है। उप निबंधक कार्यालय शामली तहसील द्वारा जारी प्रस्तावित दरों में औसतन कृषि भूमि के दामों में 5 से 35, अकृषक भूमि में 15 से 40 प्रतिशत व व्यवसायिक दरों में 3 से 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा शामली में रिंग रोड बाइपास बनने एवं गोहरनी में कलक्ट्रेट एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय बनने से गोहरनी व ताजपुर सिंभालका आदि गांवों में जमीन के रेट दो से ढाई गुणा की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। एआईजी स्टांप रविंद्र मेहता ने बताया कि तीनों तहसीलों में नौ आपत्तियां आई है। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए आगामी 19 मई में बैठक आयोजित की जायेगी। एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आपत्तियों को रखा जायेगा। आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद ही सर्किल रेट फाइनल किए जायेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।