Emotional Closure of Khelo India Program in Teghra with Officials and Volunteers समापन समारोह में भावुक हुए वॉलेंटियर व अधिकारी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsEmotional Closure of Khelo India Program in Teghra with Officials and Volunteers

समापन समारोह में भावुक हुए वॉलेंटियर व अधिकारी

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।... इसके लिए वह स्टेडियम को सजाने संवारने में कोई कमी नहीं रहने दी। कार्यक्रम में मौजूद बरौनी एक के मुखिया पं

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 16 May 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
समापन समारोह में भावुक हुए वॉलेंटियर व अधिकारी

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया कार्यक्रम के समापन समारोह में एसडीएम सहित अधिकारियों व वॉलेंटियर भावुक हो उठे। गुरूवार की शाम आयोजित समापन सह सम्मान समारोह में एसडीएम राकेश कुमार भावुक होते हुए कहा कि बरौनी खेलगांव में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन लगातार होता रहे। इसके लिए वह स्टेडियम को सजाने संवारने में कोई कमी नहीं रहने दी। कार्यक्रम में मौजूद बरौनी एक के मुखिया पंकज कुमार सिंह राधे राधे ने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में स्थानीय वॉलेंटियर , जनप्रतिनिधि और प्रखंड व अनुमंडल के अधिकारी व कर्मियों का शानदार सामंजस्य रहा। इससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न रहा। बीडीओ राकेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर दास सहित किइ्र लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुन: बरौनी खेलगांव में राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन मिलेगा।

मौके पर डॉ रामकृष्ण, बीईओ उदय महतो, संजीव कुमार मुन्ना, अशोक कुमार अंगूर, सुधीर सिंह, ज्योति कुमार, प्रमोद कुमार सहित वॉलेंटियरों, पत्रकारों व स्वच्छताकर्मियों के साथ अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।