बारिश नहीं होती तो पड़री में जल जाते सभी के घर
शुक्रवार की शाम, चौतरवा के पड़री गांव में आंधी के दौरान आग लग गई। ग्रामीणों ने आग की लपटों से बचने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि दमकल की गाड़ियां भी नाकाफी साबित हुईं। हालांकि, बारिश ने गांव...
चौतरवा, एक संवाददाता। शुक्रवार की शाम में प्रखंड के बसवारिया पंचायत के पड़री गांव के लोग अधिकांशतः लोग आंधी शुरू होते ही आम के बागों की तरफ दौड़ पड़े। सहसा किसी की नजर गांव में उठ रही आग की लपट पर पड़ी। जो जहां था जिस हालत में था गांव की तरफ दौड़ पड़ा। स्थानीय ग्रामीण रौशन कुमार, अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, रामेश्वर यादव आदि ने बताया कि भागते हुए वे सभी गांव में पहुंचे। आग की लपट इतनी विकराल थी कि उसके पास भी जाने की किसी की हिम्मत नहीं थी। गांव के जिस हिस्से में अभी आग नहीं पहुंची थी उधर के घरों से सामान निकाल कर खेतों में रखना शुरू कर दिया।
साथ ही साथ भगवान की गुहार भी लगाते रहे। हालांकि इस बीच दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी थी लेकिन आंधी आग को बुझाने वे नकाफी थी। इसी बीच बारिश शुरू हो गई। इससे कि पूरा गांव जलने से बच गया। पीड़ित परिवार पहले आंधी से बचने को लेकर घर में घुसे और जैसे ही आंधी अपने मुकाम पर पहुंची तब तक गांव में चीत्कार मचने लगी और लोग जान बचाने को बाल बच्चों के साथ आंधी में ही बाहर निकले गांव में हुई भयानक अगलगी में घर का कोई भी समान नहीं निकाला जा सके।घर मे रखे राशन अदद अनाज सब कुछ पलभर में जलकर खाक हो गई। ज्ञात हो कि किसान साल भर की मेहनत के बाद घरों में खेत मे लगे गेंहू धान सहित अन्य अदद जलकर बर्बाद हो गया।वही गांव के सैडको परिवार के लिए आंधी के बाद पानी ने भगवान बन कर आई जिसका नतीजा रहा कि सैकड़ो परिवार का घर जलने से बच गया।लेकिन पीड़ित परिवार अपना घर के साथ साथ साल भर की कमाई अपने आंखों के सामने जलते देख तड़प रहे थे।जबकि कुछ परिवार आंधी में ही अपने कुछ सामानों को लेकर खेत मे रख कर रखवाली करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।